देश के सभी मुसलमान भाइयो से अपील है कि रमज़ान महीने में भी अपने घरों में नमाज व तरावीह और नफिल इबादत करे जब तक कि आपके हाथ मे धार्मिक स्थलों में सामूहिक रूप से जाने के सरकारी लिखित आदेश न आजाये जबतक अपने घरों में ही रहे जैसे कि आपसब लोगो ने अभी तक किया भी है बस आगे भी हमे अपने-अपने घरो में ही रहकर इबादत करनी है और बाजारों में भी जरूरी हो तभी निकले जिस तरीके से लोग डाउन में आपने एक अच्छे नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाई है उसी तरह रमजान माह में भी सहयोग करें देश के वजीरे आजम श्री नरेंद्र मोदी जी की बातों का पालन करते हुए लॉक डाउन में घर में रहकर ही खुदा की इबादत करें और सामाजिक दूरी बनाए रखने के सरकारी आदेश का पालन कर कपड़ा, दरवाजा, घंटी का बटन, जूता चप्पल,थैला, गाड़ी का हेंडल, चाबी, गिलास, सब्जी, फल, मुद्रा, आदि बाहरी संपर्क में आने के बाद आंख, कान, नाक,मुंह एवम गुप्त अंगों को ना छुए। नमक मिला गरम पानी से गरारा जरूर करे, चाय या काफी या गरम पानी पीते रहे, कोरोना प्रवेश कर भी जाये तो श्वसन तक पहुच नही पायेगा और आप सुरक्षित रहेंगे पढ़ने हेतु आभार लेकिन अमल करेंगे तब ही सुरक्षित रहेंगे, अपने दुश्मन व मित्र आप स्वयं है यानी के लापरवाही कतई ना करे।
देश में सभी लोगों ध्यान रखें और उनकी मदद करें गरीब वह मजदूरों को साथ लेकर चलें और भाईचारा बना कर रहे नफरत फैलाने के एजेंडे को कामयाब नही होने देना है क्योंकि देश मे कुछ लोग चाहते है कि हम में से कुछ लोग गलती करे ताकि देश के प्रति गंदी सोच रखने वाले इस्लाम मजहब को बदनाम करने के काम को अंजाम दे सके ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है इंसान आ जाए हवा नियत पर वह इंसान बुरा है आपस में भाईचारा रखें देश व समाज के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन की मदद करें डॉक्टर की बातों का पालन करें।
रमजान माह को लेकर गुलफाम अल्वी ने मुबारकबाद देते हुए देशवासियों से की अपील